भारत में ब्रिटेन की एक दिन के लिए उच्चायुक्त बनीं गोरखपुर की 22 वर्षीय आयशा खान कहती हैं कि वे लैगिंग समानता और मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करना चाहती है। उन्हें उम्मीद है कि उनका यह सपना अवश्य पूरा होगा।
'हिन्दुस्तान' से बोली भारत में ब्रिटेन की एक दिन के लिए उच्चायुक्त बनी 22 वर्षीय आयशा खान
कहा कि, छोटे शहरों की लड़कियों में ऊंडान भरने का माद्दा, मौका मिले तो अच्छा करेंगी
सीएम सिटी गोरखपुर के शिवपुर साहबाजगंज मोहल्ले की गांधी गली में मकान संख्या 63 जी आयशा खान का घर है। वह इन दिनों दिल्ली में हैं। आयशा वहां हिसार विश्वविद्यालय से संबंद्ध भारतीय विद्या भवन से मॉस कम्युनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। 'हिन्दुस्तान' से मोबाइल पर बातचीत में आयशा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर ब्रिटिश उच्चायोग 18 से 23 साल की लड़कियों के लिए एक दिन का ब्रिटिश उच्चायुक्त बनने की प्रतिस्पर्धा आयोजित करता है।
प्रतिस्पर्धा को लेकर तनाव था
आयशा कहती है कि महानगरीय पृष्ठभूमि की लड़कियों के बीच हो रही इस प्रतिस्पर्धा को लेकर उन्हें थोड़ा तनाव था। 22 सितंबर को जब इसकी जानकारी मिली तो सहज विश्वास नहीं हो रहा था। सबसे पहले मॉ सीमा जुनेद को कॉल कर सफलता की जानकारी दी।
परिवार ने सदैव बढ़ाया मनोबल
एक सवाल के जवाब में आयशा कहती है,'अम्मा और अब्बा ने हमेशा ही हम दोनों बहनों का मनोबल बढ़ाया, क्या पढ़ना है्? कहां पढ़ना है? सब हम बहनों ने तय किया। हम दोनों बहने, दूसरों के खुशकिस्मत थी कि दादा, अम्मा और अब्बा ने हमें हमेशा ज्यादा पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कभी लड़का-लड़की में फर्क नहीं किया, न एहसास दिलाया।'
छोटे शहरों की बेटियों में भी उड़ान का माद्दा
आयशा का मानना है कि छोटे शहरों की लड़कियों में भी बड़े आसमान पर उड़ने का हौसला और जज्बा है। इन लड़कियों को सिर्फ मौके की तलाश है। आयशा कहती है कि ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक ने भी मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा तीन गुना अधिक प्रतिभागी इस बार थे जिनमें अपनी प्रतिभा के बल पर मुझे सफलता मिली।
कभी रत्ती भर ख्याल नहीं आया की बेटियां ही हैं: मॉ सीमा जुनेद
आयशा की मॉ सीमा जुनेद कहती है कि,'आज तक कभी ख्याल नहीं आया कि मेरी दो बेटियां ही हैं। न अयशा के पिता न उनके दादा को। हम तो दोनों (आयशा और जुवेरिया)की पढ़ाई लिखाई और उनका ध्यान रखने में ही इतने मशरूफ हो गए कि कुछ और सोचा ही नहीं। आज कहती हूं कि अल्लाह सभी को ऐसी बेटियां दें।'
सीमा जुनेद का विवाह जब जुनेद अहमद से हुआ तो वे लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। निकाह के बाद ससुराल गोरखपुर आ गई। यही से लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया, फिर गोरखपुर विश्वविद्यालय से नियमित कक्षाएं कर उर्दू में एमए किया। आयशा के पिता जुनेद अहमद खान जैतपुर(गोरखपुर) में पूर्वांचल बैंक के मैनेजर हैं। मॉ सीमा जुनेद गृहणी हैं। आयशा के दादा समशुल हक खान पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के वाणिज्यिक विभाग में सेवानिवृत हैं। बड़ी बहन जुवेरिया का निकाह हो चुका है। भुवनेश्वर से उन्होंने दंत चिकित्सक की डिग्री ली, फिलहाल दुबई में रहती हैं।