मंगलपुर उर्फ मंगरुआ में मजदूर की मौत

मंगलपुर उर्फ मंगरुआ में मजदूर की मौत


 

मथौली बाजार। मोतीचक ब्लॉक के गांव मंगलपुर उर्फ मंगरुआ में शनिवार को विधायक और एसडीएम ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इस गांव में पिछले शुक्रवार की देर शाम दीवार की पेटिंग करते समय एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई थी।
बता दें कि मंगलपुर उर्फ मंगरुआ निवासी भगवान साहनी (45) गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति के घर में दीवार की पेंटिंग कर रहा था कि अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर शनिवार को विधायक पवन केडिया ने मृतक परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी से बातचीत कर मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
शादी कराने आए पुरोहित की बाइक चोरी
समउर बाजार। नत्थापट्टी में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति के घर शादी कराने आए पुरोहित की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बसडीला महंत निवासी पंडित आचार्य वशिष्ठ पांडेय के तरफ से पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वे शुक्रवार को काली प्रसाद शर्मा के घर उनकी पौत्री की शादी कराने बाइक से गए थे। शादी की रस्म पूरी कराने के बाद पांडाल के बाद घर आने जाने के लिए बाइक लेने पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी। उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
दो बाइक चोरी
जौराबाजार। कनौरा के प्रधान के घर आई बारात से शामिल दो व्यक्तियों की बाइक चोरी हो गई। शुक्रवार की शाम गांव के प्रधान प्रतिनिधि उमेश गोंड़ की बहन की शादी थी। इनके घर आए बारातियों के रुकने की व्यवस्था गांव के प्राथमिक विद्यालय पर थी। यहां निमंत्रण पर आए धनहा निवासी अजीत मद्धेशिया पुत्र सावा गुप्ता और कनौरा बड़हरा टोला निवासी विजय यादव पुत्र लालबहादुर यादव की बाइक गायब हो गई। पीड़ितों इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की।